ऑपरेशन सिंदूर की सफलतापूर्वक कामयाबी पर रक्षा विशेषज्ञों व देश की सेना का प्रयोग सफल-एन. डी कादरी

समाजसेवी एन.डी कादरी

बीकानेर – मुस्लिम महासभा के राष्ट्रीय सचिव एन डी कादरी के अनुसार हमारे देश की सेना ने जिसमें लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी ने सक्रिय भुमिका रहीं हैं इनके साथ विंग कमांडर व्योमिका सिंह जैसी देश की बहादुर बेटीयां भी हिस्सा लें रही है । इससे अच्छी और फख्र की बात देश के लिए क्या हो सकती है।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के लाहौर में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है।
सिंदूर ऑपरेशन में 12 आंतकी मारे गए है अभी तक और 55 आंतकी घायल होने की सूचना मिल रही है जो पहलगांव हमले के बदले के रूप में देखा जा सकता है। कोई भी दुश्मन देश इस तरह दुबारा इस तरह के हमले करने का दुस्साहस नहीं कर सकेगा । इस हमले में प्राप्त जानकारी के अनुसार रात को ही हाफिज सईद के कई आतंकी ठिकाने उड़ा दिए गए..!
मुस्लिम महासभा में जश्न का माहौल मुस्लिम महासभा की सभी ईकाइयों ने जगह आतिशबाजी करते हुए भारत जिंदाबाद के नारे लगाए। इस अवसर पर प्रमुख मोहतरमा फरहीन युनस शेख़, राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब इमरान खान, मुस्तकीम मकरानी, एन डी कादरी, रियाज़ शेख़, इंसाफ़ अली शोरगर, हाजी मोहम्मद नाजिम, मोहम्मद सैफी, जहीर मुगल, जाफर फौजदार, मध्यप्रदेश प्रदेश अध्यक्ष मुन्नवर अली खान, गुजरात प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद हारून अब्दुल समद सहित जिलाध्यक्षों व कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार किया सभी जगह जमकर आतिशबाजी आदि कर खुशियां मनाई गई।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *