बॉर्डर लाइन न्यूज़
बीकानेर 2 जून 25
शहर में हुई हल्की बारिश और तेज आंधी की कारण के स्थान पर हादसे होते रहते है ,ट्रांसफार्मर ओर ढीले तारो की समय पर देखभाल नहीं करने से बिकेसीएल की लापरवाही अनेक स्थानों पर उजागर होती है, इसी क्रम में आज शाम को हुई हल्की बारिश ने बिकेसीएल की पोल उजागर हुई।
स्थानीय कोटगेट के अंदर कसाइयों की बारी मैं ट्रांसफॉर्मर में लगे ढीले तारो में आग लग गयी?




तारों की टकराने से आग लगने की खबर आई है स्थानीय लोगों को कहना है कि तेज आंधी के बाद बारिश के कारण ट्रांसफार्मर के तार आपस में टकरा गई जिससे एक बार अफरा तफरी मच गई उनके समय रहते लाइट गुल होने से बड़ा हादसा होने से डर गया