ब्रेकिंग न्यूज़ मौसम विभाग का हीट वेव अलर्ट जारी दो लोगों की हीट वेव से मौत हो चुकी है,राजस्थान में पारा पहुंचा 47* डिग्री, गंगानगर में 47* बीकानेर और चूरू में पारा 45*+ से अधिक पर हीट वेव से सड़के सुनी हो चुकी है सूर्य भगवान आग उगल रहे हैं

बॉर्डर लाइन न्यूज़

राजस्थान में जानलेवा गर्मी… हीटवेव से दो की मौत, मौसम विभाग का अलर्ट,खुले क्षेत्रों में पारा 48 के पार जा सकता है पारा

राजस्थान का मौसम: छह शहराें में पारा 45 डिग्री पार, श्रीगंगानगर 47.3 डिग्री, बीकानेर और चूरू में लगभग यही स्थिति होने से शहर की सड़क सुनी हो चुकी है,लोग अपने घर में या कार्यालय में पंखे कूलर एसी में बैठने को मजबूर है ऊपर से बिजली की आवा जाहि से ऐसी भी फेल हो चुके हैं, मौसम विभाग ने एक सप्ताह तक हीट वेव का अलर्ट भी जारी किया है मौसम शुष्क रहेगा।

सबसे अधिक दिन का तापमान श्रीगंगानगर में 47.3 डिग्री दर्ज किया गया। कोटा में दिन का तापमान 45.4, जैसलमेर में 45, फलोदी में 45.2, बीकानेर में 45.8, चूरू में 45.6 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा रात का न्यूनतम तापमान तीन शहरों में 31 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर में दिन का पारा 43.8 और रात का न्यूनतम तापमान 31.8 डिग्री दर्ज हुआ।

राजस्थान के सभी नागरिकों से अपील की जा रही है कि वह अपने सिर पर कपड़ा रखें या टोपी लगाए और समय समय पर पानी पीते रहे बच्चों और बुजुर्गों को किसी भी स्थिति में बाहर नहीं निकले क्योंकि हीट स्ट्रोक होने का खतरा ओर गर्मी का प्रभाव जल्दी पड़ता है और हालात स्वास्थ्य सकता है?? रेगिस्तान पर भी रेतीले टीवी आग उगल रहे हैं जिससे ग्रामीण क्षेत्र में भी गर्मी की और हिट विषय प्रभावित हो चुका है शहरी क्षेत्र में लोगों ने कहा जगह-जगह ठंडे पानी की व्यवस्था भी की है टेंट भी लगाकर रोकते हैं और पानी पिलाते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *