

बीकानेर 02 जुलाई 25 (बॉर्डर लाइन न्यूज़) शहर की मुरलीधर व्यास कॉलोनी में पाइपलाइन फूटने से तथा पाइपलाइन को दुरुस्त करने से पीने के पानी की पाइप लाइन में मटर मिला पानी और गंदे नाले का पानी आ जाने से हड़कंप मच गया ।

स्थानीय टँकी से करीब 4:30 बजे पानी की सप्लाई खोलने का घोषणा की थी जो घंटा डेढ़ घंटा बाद खोली गई लेकिन सप्लाई खोलते ही जब इंतजार कर रहे स्थानीय निवासियों ने पाइपलाइन खोली तो मटमैला और बदबूदार पानी आने लग गया है जिससे की कॉलोनी के नागरिकों ने प्रत्येक घरों में लोगों ने एक दूसरे को पानी की बाल्टी पर भरकर दिखाया और परेशानी का सामना करना पड़ा लोगों ने सोचा कि इस प्रकार से पानी पीने की टंकी में कितना गया है इससे पीने से बीमारियां फैलने का भयंकर खतरा है इससे कॉलोनी निवासियों में काम मच गया।