Bikaner:
68 वी राज्य स्तरीय स्कूली बॉयज फुटबॉल प्रतियोगिता अंडर 14 धौलपुर में आयोजित हुई थी, जिसमे सादुल स्पोर्ट्स स्कूल बीकानेर ने हनुमानगढ़ को फाइनल मुकाबले में 3-1 से हराकर ख़िताब अपने नाम किया । इससे पहले मैचों में सादुल स्पोर्ट्स ने डूंगरपुर, पाली, बाड़मेर , चूरू , सवाईमाधोपुर , धौलपुर , झुंझुनू , जयपुर , सीकर और फाइनल मुकाबले में हनुमानगढ़ को 3-1 से हराकर सादुल स्पोर्ट्स स्कूल विजय रहा ।
टीम की जीत पर शाला प्रधान श्री अजय पाल सिंह व RHM मोहन लाल ने मोहम्मद रफीक चौहान व देवेंद्र पुरोहित एंव समस्त खिलाड़ियो को बधाई दी व कोच मोहम्मद रफीक व देवेंद्र पुरोहित के लिए प्रसन्नता व्यक्त की एंव खिलाड़ियो के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।