बीकानेर शहर कांग्रेस के वरिष्ट नेता श्रीलाल व्यास श्री भा का आकस्मिक निधन

Border line news

बीकानेर 27 दिसम्बर 24
बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी क़े वरिष्ठ नेता व उपाध्यक्ष श्री लाल जी व्यास (श्री भा )
क़े आकस्मिक निधन पऱ शहर कांग्रेस मेँ शोक कि लहर छा गयी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार श्रीभा अपने मित्र की पत्नी के निधन पर उनके घर मिलने ओर शौक संवेदना व्यक्त कर रहे थे, वो बहुत भावुकता से उनके गले मिले और स्वयं के सीने में दर्द से बेहोश होकर गिर गए, उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
उनकी अंतिम यात्रा मेँ शहर जिला कांग्रेस क़े पूर्व अध्य्क्ष जनार्दन जी कल्ला साब ,शहर जिला कॉग्रेस कमेटी क़े शहर अध्यक्ष यशपाल जी गहलोत, राजीव यूथ क्लब क़े अध्य्क्ष अनिल जी कल्ला, पूर्व नगर निगम चेयरमैन मकसूद अहमद, शहर जिला कॉंग्रेस महासचिव धनसुख़ आचार्य,शहर जिला कांग्रेस प्रवक्ता नितीन वत्सस
कई पार्षद गण भी शामिल हुए।
सेवादल क़े पूर्व अध्य्क्ष नर्सिंगदास जी व्यास ने भी दुःख प्रकट किया।बॉर्डर लाइन की और से श्रीलाल जी व्यास के आकस्मिक निधन पर दुःख प्रकट किया है

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *