

Border line news
जैसलमेर12 मार्च 2025
जोधपुर -जैसलमेर पुष्करणा समाज जोधपुर ने गत रात्रि अपना स्नेह मिलन समारोह शनिश्चर मन्दिर प्रांगण में बडे हर्ष एवं उत्साह से मनाया । दिन भर चले कार्यक्रम में महिला प्रकोष्ठ के द्वारा फाग मण्डली में पुष्पो से होली उत्सव मनाया तत्पश्चात महिलाप्रकोष्ट के अध्यक्ष पद के लिये हुवे चुनावो में गीता पुरोहित को निविर्रोध विजय हुवी । शाम को प्रभु लक्ष्मीनाथ जी व मॉं उष्ट्रवाहिनी के पूजन के साथ महाप्रसादी को अयोजन हुवा जिसमें जैसलमेर पुष्करणा समाज परिवार जोधपुर के वासियों के साथ पुष्करणा न्यात के अग्रज भी सम्मिलित हुवे । इस अवसर पर जैसलमेरीय फाग , रसिया,हालरो , छडी, घडियालो सहित जैसलमेरिया परम्परागत फाग गीत दीपक केवलिया के साथ सत्यदेव व्यास , राजेश व्यास , गगन महाराज , अविजीत वासु, धीरज पुरोहित , ब्रजबल्लभ बोहरा, श्याम सुन्दर बिस्सा, सुमनेश जोशी विष्णु नारायण बिस्सा एवं कविता बिस्सा सहित कईयो ने माहौल को खुशनुमा बनाया जिसका आनन्द सभी फाग रसिक जनो प्रसादी के साथ लिया ।
समारोह में अध्यक्ष डी के व्यास सचिव सुरेश केवलिया कार्यकारी सदस्या अर्चना बिस्सा , महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा गीता पुरोहित व मधु व्यास ने सभी आगन्तुको के गुलाल लगा कर समारोह में स्वागत किया । इस अवसर पर समाज के गोपी किशन पुरोहित एवं रोहित बिस्सा के साथ कई महानुभावो ने भवननिर्माण के आर्थिक सहयोग की घोषणा की । अन्त में अयोजन समिति क श्याम सुन्दर बिस्सा चन्द्र शेखर व्यास, राम आचार्य, नरेन्द्र बट्टू , अर्पित श्रीपत ,भरत व्यास ने आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया।
(सुरेश केवलिया )
सचिव
मो 9460038700
श्री जैसलमेर पुष्करणा समाज समिति (रजि)