
Border line special Report
नासा के दो अंतरिक्ष यात्रियों में से एक को गुरुवार को एक बहुत ही स्वागत योग्य बदलाव देखने को मिला, जब वह नो महीने से अधिक समय अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचने के बाद पहली बार अंतरिक्ष से पृथ्वी पर भारतीय समय के अनुसार सुबह करीब सवा तीन बजे नासा के स्टेशन पर सकुशल लौटी इससे वो अंतरिक्ष में चहलकदमी करने 3-4 बार निकली चुकी है, ओर वहां पर अनेक जानकारी एकत्र कर चुकी हैं जिन पर शोध कार्य किया जा रहा है।19 सितंबर1965 में जन्मी सुनीता विलियम्स शादी से पूर्व पांडेय परिवार की गुजरात राज्य की है इनकी माता विदेसी तथा पति भी विलयम्स है।

स्टेशन की कमांडर भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स को नासा के निक हेग के साथ कुछ लंबित बाहरी मरम्मत कार्य निपटाना था। विलियम्स को अगले सप्ताह बुच विल्मोर के साथ वापस भेजने की योजना थी।
विलियम्स और विल्मोर ने पिछले साल जून में बोइंग के नए स्टारलाइनर कैप्सूल पर उड़ान भरी थी, जो एक हफ़्ते की परीक्षण उड़ान होनी चाहिए थी। लेकिन स्टारलाइनर की समस्या ने उनकी वापसी में देरी की, और नासा ने कैप्सूल को खाली वापस लाने का आदेश दिया। फिर स्पेसएक्स ने उनके प्रतिस्थापन के प्रक्षेपण में देरी की, 19 मार्च को दोनों की वापसी हो गयी है।