
*बॉर्डर लाइन सांस्कृतिक समाचार*
बीकानेर 16 अप्रैल 25
बाली गवर के बाद सुहागिन महिलाए धींगा गवर का पूजन 14 दिन तक अखंड सुहाग की कामना हेतु पूजन किया गया।इस सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के पकवानों का भोग गवर माता को लगाया गया। सुबह से ही जब औरते गवर माता का पूजन किया और यह पूजन वैशाख मास की तीज व चौथ तक चलता है उसके बाद धीगा गवर को विदा किया जाता है।