

भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच डोनाल्ड ट्रंप ने प्रयास किया है कि दोनों देशों के बीच में सीजफायर हो जाए इसके लिए उन्होंने दोनों देशों के प्रधानमंत्रीयों को सलाह दी है कि आगामी दोनों में पूर्ण सीज फायर किया जाए जिससे कि आगे कोई निर्णय निकल ।
डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर मैसेज डालकर लिखा है कि आफ्टर ए लोंग नाइट ऑफ़ दिस मोडिफाइड बोथ यूनाइटेड स्टेट आई एम प्लीज तो अनाउंसड इंडिया और पाकिस्तान डेट एग्रीड का फुल एंड इमीडिएट सीजफायर कंग्रॅजुलेशन टू बोथ कंट्रीज
उधर पाकिस्तान ने भी सीज फायर की घोषणा कर दी है भारत की ओर से डोभाल ने प्रयास किया डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों देशों को बधाई दी है


भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने प्रेस कांफ्रेंस कर यह घोषणा की है कि आज से दोनों देशों के बीच सीज फायर पर समझौता हुआ है, भारत ने अपनी शर्तों पर युद्ध विराम किया है।
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर देश वासियों ने भारत सरकार को बधाई दी है,रक्षा मंत्रालय की और से भी प्रेस कांफ्रेंस की जा रही है।