




बीकानेर( बॉर्डर लाइन न्यूज़) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बीकानेर यात्रा के अवसर पर बीकानेर की जनता ने जहां मोदी का भरपूर स्वागत किया वही बीकानेर के जनप्रतिनिधियों और भाजपा से जुड़े हुए अनेक नेताओं ने भी प्रधानमंत्री मोदी से अपनी नजदीकियां दर्शाई।
बीकानेर पहुंचने मोदी ने अपने संबोधन ने स्थानीय लोगों को बहुत जोश भरे अंदाज में कहा कि पाकिस्तान को सिंदूर ऑपरेशन के तहत मुंह की खानी पड़ी है,उन्होंने कविता के माध्यम से भी ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जोशीले अंदाज में कहा कि जो लोग सिंदूर मिटाने निकले थे उनको हमने मिट्टी में मिला दिया है जो लोग हथियारों की बल पर डराना चाहते थे उनको हमने मिट्टी के ढेर में मिला दिया प्रधानमंत्री ने कहा कि आपका यह सेवक पाकिस्तान के सामने सीना तान के खड़ा है कोई आपको कभी परेशान नहीं कर सकता अब जो लोग आतंकवादियों को साथ देंगे वह हमारे सीधे विरोधी होंगे और उनको युद्ध की तरह ही सबक सिखाया जाएगा ।
बीकानेर पहुंचने पर केंद्रीय सुरक्षा बल और राजस्थान तथा बीकानेर के सुरक्षा बलों में कड़ा बंदोबस्त किया हुआ था लेकिन जो खास रासुकात वाले या मोदी से सीधे संबंध रखने वाले नेताओं विशेष कर पश्चिम क्षेत्र में निवास कर।ने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने मोदी तक पहुंचने में सफलता प्राप्त कर ली और एयरपोर्ट तथा देशनोक में उनसे मुलाकात करते देखे गए और 30 सेकंड से 1 मिनट तक वार्तालापी भी की ।
कुछ स्थानीय नेताओं में जहां इस बात का रोष भी है कि उनको मोदी तक सुरक्षा व्यवस्था का रोका गया कुछ भाजपा नेताओं ने आम जनता की सेवा करने जिसमें जल ठंडा जल और भजन की व्यवस्था की की जिम्मेदारी संभाली मोदी की जाने की पक्ष पश्चात भाजपा की छोटी और बड़े कार्यकर्ताओं तथा नेताओं में इस बात की ही चर्चा रही की रासुकात रखने वाले या धनपाल रखने वाली लोगों को मोदी के नजदीक से जाने का मौका मिला कुछ नेताओं ने यह कहती हुई भी संतोष व्यक्त किया कि सुरक्षा व्यवस्था पहले जरूरी है मोदी जी से तो कोई भी मिलेंगे इस प्रकार से मोदी से मिलने पर कुछ लोग बहुत ही खुश नजर आते हैं और उन्होंने अपना मिलने का फोटो वीडियो क्लिप फेसबुक इंस्टाग्राम आदि पर भी शेयर किया है जबकि व्यवस्था में संलग्न लोग भी अपने कार्य का देवर और वीडियो और फोटोस फेसबुक और सोशल मीडिया पर जारी कर अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहे हैं हालांकि बीकानेर में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष 2 दिन से डेरा डाली हुई थी वही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी पहले दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया था और आज मोदी जी के साथ नजर आए केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम जी मेघवाल भी सक्रिय थे वही शहर के अंदरूनी क्षेत्र के नेताओं में भाजपा की पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी पूर्व जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सत्य प्रकाश आचार्य पूर्व शहर उपाध्यक्ष गोकुल जोशी कथा महावीर रांका व मोहन सुराणा भी मोदी के नजदीकी होने के फोटो और वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर जारी कर चुके हैं