
Border line soshal midia news
बीकानेर जिले के झाड़ेली गाँव मे हेयर कटिंग कराने गए दलित जाती के लोगों के बाल नहीं काटने पर बवाल मच गया, हेयर कटिंग की दुकान चलाने वाले ने दलितों के बाल काटने से इंकार करने और केवल स्वर्ण जाती के लोगों के बाल काटने का कहने पर आधारित बात को लेकर वहां के दलितों ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने दुकानदार को गिरफ्तार किया और भारतीय संविधान में भेदभाव नहीं होने के कानून का हवाला देते हुए दुकानदार को पाबंद किया कि यदि सार्वजनिक दुकान खोली गई है तो सभी को अपने बाल कटवाने का कानूनन अधिकार है, फिलहाल मामला दर्ज कर लिया है आगे कार्यवाही जारी है।