
Border line news
बीकानेर31जनवरी25 बीकानेर से नापासर की ओर जाने वाली सड़क पर गार्डन वाला से पहले निजी बस और बोलेरो में ज़बरदस्त भिड़ंत हो गई बस नापासर से बीकानेर की ओर आ रही थी और सामने बीकानेर से नापासर की ओर बोलेरो आ रही थी लेकिन कोहरे के कारण जीरो विजिबिलिटी होने से बोलेरो को बचाने के चक्कर में निजी बस और बोलेरो दोनों का संतुलन बिगड़ गया और पास के गड्ढे में जबरदस्त टक्कर खाकर और बस ने भी बोलेरो को टक्कर मारी समाचार लिखने तक कितने घायल हुए या ज्यादा गंभीर हुए और गंभीर हुए की तहकीकात पुलिस कर रही है