ऋण मुक्तेश्वर महादेव मंदिर में हुआ आत्मा शांति महायज्ञ कर पहलगाम नरसंहार के हिन्दू बलिदानियों को दी श्रधांजलि

शांति महायज्ञ करते हुए संत और आमजन

Bordr line news

आज दिनांक 27 अप्रैल 2025

रविवार सुबह 9:15 बजे धोबी धोरा स्थित ऋण मुक्तेश्वर महादेव मंदिर में दिनांक 22 अप्रैल 2025 को जम्मू कश्मीर क्षेत्र पहलगाम में जिन 28 निहत्थे हिंदुओं को धर्म पूछकर आतंकवादियों द्वारा गोलियों से भून डाला और मौत के घाट उतार डाला उनकी आत्मा की शांति के लिए सेवानन्द ब्रह्मचारी आश्रम के महंत श्री वसुंधरानंद जी महाराज एवं धर्माचार्य संत श्री हरि कृष्णानंद जी सानिध्य में महायज्ञ का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य यजमान विश्वहिंदू परिषद जोधपुर प्रान्त से पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल जी शर्मा रहे कार्यक्रम में उपस्थित एडवोकेट शिव शंकर जी,पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मीनाथ प्रखण्ड, अनिल जी शर्मा प्रांत सेवा बस्ती प्रमुख, ईश्वर जी प्रजापत बजरंग प्रखंड मंत्री, राजेंद्र जी सोनी महानगर मंत्री, हरिकिशन व्यास धर्माचार्य संपर्क प्रमुख बीकानेर महानगर, आचार्य दीपक जी गोड़, पंडित घनश्याम जी पुरोहित, पंडित देव किशन, पंडित भैरव रतन पुरोहित, पंडित चेतन जी शर्मा, पंडित शिवजी बोहरा, सुधा आचार्य जी, योगेंद्र जी व्यास, पंडित महेश जी पुरोहित सहित मोहल्ले के लोग मौजूद रहे यह कार्यक्रम की पूजा पंडित शिव भगवान के द्वारा की गई, वसुंधरानंद जी महाराज ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *