


बीकानेर, 3 जून। Border line news
बीकानेर में सोमवार को हुई हल्की बारिश और तूफान ने जिला प्रशासन की मानसून पूर्व तैयारी की पोल खोल दी है करीब 10-12 मिनट हुई बारिश से बीकानेर शहर की गलियों नालों और शहर के अन्य क्षेत्र में जगह-जगह पानी इकट्ठे हो गया कुछ स्थानों पर पॉलिथीन ज्यादा होने के कारण नाली भी डटकर पानी बाहर आ गया जहां म्यूजियम चौराहे पर पानी दिन भर से एकत्रित है वही गंगानगर चौराहा से लेकर लाइन पुलिस तक जगह-जगह पानी एकत्रित होने से यातायात बाधित हो गया है कच्ची बस्तियों मैं तो हालात और भी बदतर है जहां सड़कों पर कीचड़ ने अपना साम्राज्य कर लिया है बीकानेर की इस स्थिति को देखते हुए जिला कलेक्टर ने भी समीक्षा बैठक आगामी 09 जून को रखी है।
बारिश के कारण बीकानेर में जहां अधिक पानी एकत्रित होता है उसमें बीकानेर के हृदय स्थल कोट गेट से कलेक्ट्रेट कार्यालय का क्षेत्र है वहीं निचले इलाकों में पुरानी गिंनानी और आसपास के क्षेत्र आते हैं कुछ नई कॉलोनी में भी नालों की सफाई नहीं होने के कारण आगामी दिनों में होने वाली बारिश से पानी का बहाव ओर घनत्व बढ़ सकता है ।
इसी को देखते हुए जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में मानसून पूर्व तैयारियों की समीक्षा को लेकर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा 9 जून को 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में मानसून काल के दौरान उत्पन्न होने वाली संभावित आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए विभागीय कंटीजेन्सी प्लान की समीक्षा की जाएगी।