अंतराष्ट्रीययोग दिवस पर सींथल के गुरूकुल में विद्यार्थियों ने किया योगाभ्यास 🧘🕴️🧘🕴️🧘🕴️🧘🕴️Border line news बीकानेर(सींथल)21 जून 2025

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सींथल स्थित गुरुकुल बी.एल मोहता लर्निंग इंस्टीट्यूट परिसर में शिक्षकों और छात्र छात्राओं योग दिवस मनाया,यह जानकारी देते हुए गुरूकुल निदेशक डॉ.विजय आचार्य ने बताया कि इस अवसर पर पीटीआई नरेंद्र मट्टू द्वारा योग प्रदर्शन किया गया और छात्र-छात्राओं द्वारा योग की माध्यम से अपनी जीवन शैली को स्वस्थ रखना तथा राष्ट्रीय सेवा को समर्पित करने का भी संकल्प लिया ।

इस अवसर पर गुरुकुल एजुकेशनल ग्रुप के समस्त व्याख्याता,अध्यापक,और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष बाबूलाल मोहता ने अपने संदेश में कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने करीब11 वर्ष पूर्व आज के दिवस को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर योग दिवस घोषित कराया उंसके पीछे कारण यह था कि भारत ऋषि मुनियों की धरा रहा है ओर योग भारत की जननी रही है,प्रधानमंत्री के इस उद्देश्य की पालना में आज पूरा विश्व योग को महत्व देता है, इस अवसर पर गुरूकुल निदेशक डॉ. विजय आचार्य ने प्रशिक्षु शिक्षकों को योग का महत्व बताते हुए कहा कि भारत में योगासन की परंपरा और संस्कृति हजारों साल से चल रही है, इससे शरीर के आंतरिक अंगों को स्वस्थ रखने में महत्वपूर्ण योगदान मिलता रहा है उन्होंने विद्यार्थियों को योग को अपने जीवन में नित्य प्रति अपनाने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर डीएल्डी प्राचार्य डॉ.संतोष व्यास, स्कूल प्राचार्य जिसा के.थांकन, इंटीग्रेटेड प्राचार्य डॉ. रेणु शर्मा, समन्यक डॉ. सरोज राठौड़,पुस्तकालय अध्यक्ष विक्रांत कच्छवा, विज्ञान व्याख्याता डॉ.वीरेंद्र सिंह, लेखाकार विमल झंवर,सहित सभी व्याख्याताओ ओर शिक्षकों ने भी योगाभ्यास किया

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *