बीकानेर के ग्रामीण क्षेत्रों में घना कोहरा यात्रियों को परेशानी का करना पड़ रहा सामना

Zero visibility on Bikaner Road

Border line news

बीकानेर 21 दिसंबर 2024

बीकानेर के ग्रामीण क्षेत्रों में आज सुबह से ही कोहरा छाने से यातायात प्रभावित हुआ, जीरो विजिबिलिटी के चलते छोटी व बड़ी गाड़ियों को आगे का रास्ता साफ दिखाई नहीं देने से दुर्घटना का भय बना हुआ है डिम हेड लाइटों के सिवा सड़को पर कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है।हॉलांकि मौसम विभाग की ओर कोहरे की संभावना व्यक्त की गई थी, उंसके चलते अनेक लोगों ने अपने कार्यक्रमो में बदलाव किया था, लेकिन रोजमर्रा के लोगो को सड़कों पर उतरना पड़ रहा है, वही कुछ लोगों ने इस ठंडक भरे मौसम का लुत्फ भी उठाया है, लोग पोष मास में दाल के बड़े पकोड़े औऱ फल आदि का भी आनन्द लेते देखे गए, वही मल मास का शनिवार होने के कारण बीकानेर के घरों में गूंदपाक, दाल का हलुआ की गोठ भी लोगो ने मनाने की तैयारियां करते देखे गए तो आसपास के मंदिरों पूनरासर, कोडमदेसर आदि में भी लोग मल मास का आनन्द ले रहे है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *