निजी शिक्षण संस्थाओं के शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए अनुदान राशि आवंटित की जाये-सुशील जेटली

स्वयंसेवी शिक्षण संग के प्रांतीय उपाध्यक्ष सुशील जेटली ने राज्य सरकार से निजी शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों और कर्मचारियों को अनुदानित वेतन देने की अपील
राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री से की है।उन्होंने शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर बताया कि
निजी शिक्षण संस्थाएं भी प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में 90% से ज्यादा योगदान दे रही है
निजी शिक्षण संस्थाओ के कारण सरकार का हर साल लगभग 10 लाख करोड रुपए की बचत होती है। परंतु खेद है कि प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले शिक्षकों को सरकार की तरफ से किसी प्रकार का प्रोत्साहन नहीं दिया जाता।
राजस्थान सरकार निजी विद्यालयों और महाविद्यालय को लगभग 10 लाख करोड रुपए का अनुदान देता था। इस नीति को राजस्थान सरकार के कांग्रेस के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा खत्म कर दिया गया।
तब से लेकर अब तक राजस्थान सरकार को अनुदान का 1 लाख करोड़ रूपया नहीं देना पड़ता।
निजी शिक्षण संस्थाएं सुचारू रूप से चल सके उसमें काम कर रहे अध्यापक गण को अगर सरकार की तरफ से कुछ अनुदान मिल जाएगा तो उनको एक राहत मिल जाएगी। इसलिए सरकार से निवेदन है कि वह निजी शिक्षण संस्थानों में कार्यरत अध्यापकों को ग्रेड के हिसाब से हर महीने कुछ ना कुछ अनुदान राशि दे।
डॉ सुशील जेटली
प्रदेश उपाध्यक्ष स्वयंसेवी शिक्षण संस्था संघ राजस्थान जयपुर 9057544462

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *