हरिदेव जोशी पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय नये अकादमी परिसर में आरंभ

जयपुर 8 जून 25 (बॉर्डर लाइन न्यूज़)

पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा विधानसभा में पारित हरजीत जोशी पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय अब नए परिसर में शिफ्ट हो गया है।

इस नए अकादमिक परिसर अब सत्र 2025- 26 से नए प्रवेश देने के लिए तैयार है पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने ब्लॉक में लिखा है कि यह मेरे लिए बेहद प्रसन्नता का विषय है कि हरिदेव जोशी पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय अपने नए अकादमिक परिसर में शिफ्ट हो गया है। भाजपा सरकार के पिछले कार्यकाल में इसे यदि अकारण बंद नहीं किया होता तो यह विश्वविद्यालय अब तक पूर्ण रूप से स्थापित हो चुका होता। राज्य सरकार अब इस विश्वविद्यालय को उचित संसाधन उपलब्ध करवाए।

पूर्व मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत

अब इस विश्वविद्यालय में एडमिशन का नया सत्र शुरू हो चुका है। अधिक से अधिक संख्या में विद्यार्थी एडमिशन लें जिससे विश्वविद्यालय तेज गति से आगे बढ़े एवं भोपाल के माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय की तरह आगे बढ़ सके। इसके साथ ही बाबा आम्टे दिव्यांग विश्वविद्यालय, जयपुर, महात्मा गांधी दिव्यांग विश्वविद्यालय एवं मारवाड़ मेडिकल विश्वविद्यालय, जोधपुर को स्थापित करने का काम भी तेजी से किया जाए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *