
Border line news
बीकानेर 28 जनवरी 2025।
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव मनोज चौधरी के नेतृत्व में सीएमएचओ, बीकानेर को ज्ञापन सौंप कर गंगा शहर पेट्रोल पंप के पास के स्वास्थ्य केंद्र को आम जनता के लिए पुनः सामुदायिक केंद्र में चालू की जाये जिससे हजारों लोगो को फायदा होगा ।
उन्होंने बताया कि अगर यह स्वास्थ केंद्र चालू होता है तो जैन कॉलेज के पीछे का हिस्सा शिववेली गोगा गेट नायकों का मोहल्ला गोपेश्वर बस्ती लोहार का मोहल्ला कुम्हारो का मोहल्ला के हजार लोगों को फायदा मिलेगा मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने विश्वास दिलाया
कांग्रेस सचिव चौधरी ने बताया कि सीएमएचओ ने आश्वासन दिया कि हम जल्द इसको चालू कर देंगे,उन्होंने कहा कि कुछ दिन इसका इंतजार करेंगे अगर यह चालू नहीं हुआ एक बड़ा जन आंदोलन किया जायेगा ।
इस ज्ञापन देने में जयदीप सिंह जावा,अब्दुल रहमान लोदरा ,अकबर जोया, हंसराज बिश्नोई, महबूब रंगरेज़, फूसाराम गोदारा,विकास रावत, औऱ अन्य कई कांग्रेसी नेता शामिल हुवे