
उपभोक्ता सप्ताह के तहत संभाग स्तरीय संगोष्ठी का हुआ आयोजन
बीकानेर, 19 मार्च। संभागीय उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी कार्यालय एवं उपभोक्ता संरक्षण एवं सुरक्षा समिति के संयुक्त तत्वावधान में विश्व उपभोक्ता दिवस के उपलक्ष में मनाए जा रहे उपभोक्ता सप्ताह की श्रृंखला में बुधवार को महाराजा नरेन्द्र सिंह ऑडिटोरियम में संभाग स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम ‘हॉलमार्किंग, गुणवत्ता एवं मापदंड’ थीम पर हुआ।
इस अवसर पर भारतीय मानक ब्यूरो जयपुर के उपनिदेशक उदित अग्रवाल मूख्य अतिथि रहे। उन्होंने हॉलमार्किंग के विषय में जानकारी दी। उन्होंने सोना व चांदी के आभूषणों की खरीदने पर खरीद बिल लेने के साथ अन्य सावधानियां बरतने को कहा।
संभागीय उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी संदीप गौड़ ने बताया कि भारत सरकार द्वारा 2 ग्राम से ज्यादा वजन के आभूषण पर हॉलमार्किंग अनिवार्य है। शहर में हॉलमार्किंग प्रमाण पत्र जारी करने हेतु केन्द्र स्थापित है। साथ ही उन्होंने उपभोक्ता हेल्पलाईन नंबर एवं बीआईएस केयर मोबाईल अप्लीकेशन के बारे में जानकारी दी।
हॉलमार्किंग सेंटर के प्रतिनिधि श्याम, महावीर सोनी व विक्रम सोनी ने हॉलमार्किंग के संबंध में बताया कि शहर में वर्तमान में लगभग सभी स्वर्ण आभुषण व्यापारियों के पास हॉलमार्किंग किए हुए स्वर्ण/चांदी के आभूषण विक्रय हो रहे हैं। हॉलमार्किंग करवाने का शुल्क मात्र 45 रुपए प्रति आभूषण ही है।
कार्यक्रम में अखिल राजस्थान उपभोक्ता संगठन महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष योगेश पालीवाल, सीसीआई अध्यक्ष श्रेयांस बैद देहात सहित अन्य वक्ताओं ने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन रवि पुरोहित ने किया।
कार्यक्रम में प्रवर्तन अधिकारी कृष्ण कुमार, प्रशासनिक अधिकारी अजय कोशिक, प्रवर्तन निरीक्षक राहुल गुलानी, कनि. सहायक नरेश प्रजापत, निर्मल छींपा, जितेन्द्र सिंह सोढ़ा, नरसिंह दास व्यास, मुमताज शेख, कैलाश आचार्य, धनसुख आचार्य, निर्मला चौहान, आशा स्वामी, राशन डिलर संघ के अध्यक्ष मनोज गहलोत सहित अन्य राशन डीलर एवं उपभोक्ता उपस्थित रहे।
अनियमितताएं पाए जाने पर पांच मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित
बीकानेर, 19 मार्च। जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर पांच मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलम्बित किये गए हैं।
अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक देवेंद्र कुमार केदावत ने बताया कि बिग्गा बास रामसरा स्थित हिमांशु मेडिकोज का अनुज्ञापत्र 25 से 29 मार्च तक 5 दिनों के लिए, कीतासर बिदावतान स्थित हीना मेडिकल स्टोर, आरडी 682 स्थित भावना मेडिकल स्टोर एवं बांगडसर स्थित अरुणा मेडिकल स्टोर के अनुज्ञापत्र 25 मार्च से 3 अप्रैल तक 10 दिनों के लिए तथा रणजीतपुरा स्थित श्री गणपति मेडिकल का अनुज्ञापत्र 21 मार्च से 9 अप्रैल तक 20 दिनों के लिए निलंबित किए गए हैं।
सरसों-चना खरीद तैयारियों की सहकारिता मंत्री ने की समीक्षा
रजिस्ट्रेशन संख्या के अनुरूप प्रदेश में खोजे जाएं अतिरिक्त खरीद केन्द्र- सहकारिता मंत्री
”किसानों को खरीद केंद्रों पर असुविधा का सामना नहीं करना पड़े”
‘अधिकारियों को नहीं मिलेगा एक से अधिक खरीद केन्द्र का चार्ज”
बीकानेर, 19 मार्च। ✍️✍️✍️✍️✍️✍️सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गौतम कुमार दक ने कहा कि राज्य सरकार की भावना है कि किसानों को उनकी उपज का पूरा दाम मिले। उन्होंने कहा कि अप्रेल माह से शुरु की जा रही सरसों-चना खरीद की सभी तैयारियां इस प्रकार की जाएं कि किसानों को असुविधा का सामना नहीं करना पड़े। सहकारिता मंत्री ने कहा कि चूंकि बाजार भाव की तुलना में समर्थन मूल्य की दरें आकर्षक हैं लिहाजा खरीद केन्द्रों पर बड़ी मात्रा में सरसों-चना बिक्री के लिए आएंगे। ऐसी स्थिति में रजिस्ट्रेशन की संख्या के अनुरूप अतिरिक्त खरीद केन्द्र खोले जाएं।
सहकारिता मंत्री बुधवार को जयपुर से वीसी के माध्यम से सरसों-चना खरीद की पूर्व तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हैण्डलिंग और ट्रांसपोर्ट के टेंडर के प्रावधानों में शिथिलता इसलिए दी गई है ताकि प्रक्रिया में अच्छे लोग शामिल हों और किसानों को अपनी उपज बेचान के लिए परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। श्री दक ने कहा कि यदि लगातार किसी ठेकेदार की शिकायत मिलती है तो उसे डिबार करने की कार्रवाई की जाए। उन्होंने अधिकारियों को टेंडर फेल होने की स्थिति में दूसरा विकल्प तैयार रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रभारी अधिकारी पूरे समय खरीद केन्द्र पर मौजूद रहे और उसकी पूरी जिम्मेदारी निर्धारित हो, इसके लिए एक अधिकारी को एक से अधिक खरीद केन्द्र का चार्ज नहीं दिया जाएगा।
श्री दक ने निर्देश दिए कि उप रजिस्ट्रार खरीद केंद्रों का जायजा लेकर वहां टेंट, छाया, पानी आदि की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। साथ ही, ठेकेदार के साथ बैठक कर यह सुनिश्चित करें कि उसके पास खरीद के लिए पर्याप्त संसाधन हैं। उन्होंने कहा कि खरीद केन्द्रों पर दलालों द्वारा माल तोलने की समस्या नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि खरीद का लक्ष्य पूरा हो, इसके पूरे मनोयोग से प्रयास किए जाएं।
सहकारिता मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि खरीद केन्द्रों वाली क्रय-विक्रय एवं ग्राम सेवा सहकारी समितियों के पदाधिकारियों के साथ 25 मार्च से पूर्व बैठक कर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लें। बारदाने की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। खरीद केन्द्रों पर गुणवत्ता मापदण्डों का बैनर लगाया जाए। साथ ही, इस संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए कि खरीद केन्द्रों पर किसानों को उपज बेचान में किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी।
सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां श्रीमती मंजू राजपाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 10 अप्रेल से खरीद प्रक्रिया शुरू करने के अनुरूप समय पर सभी तैयारियां पूरी की जाएं। किसानों को एमएसपी का पूरा लाभ मिले यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि किसी प्रतिनिधि के उपलब्ध नहीं होने की वजह से टेंडर प्रक्रिया में देरी हो रही है तो कमेटी में दूसरे प्रतिनिधि को शामिल करवाया जाए। साथ ही, शिकायत मिलने के बाद निरीक्षण की बजाय अधिकारी नियमित आधार पर खरीद केन्द्रों का निरीक्षण करें।
इससे पूर्व राजफेड के प्रबंध निदेशक श्री टीकमचन्द बोहरा ने खरीद को लेकर की जा रही तैयारियों के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने आश्वस्त किया कि सभी तैयारियां समयबद्ध रूप से पूरी कर ली जाएंगी। सहकार भवन में हुई वीसी में अतिरिक्त रजिस्ट्रार श्री राजेश टाक, उप रजिस्ट्रार श्री मोहम्मद फारूख, क्षेत्रीय अधिकारी राजफैड श्री शिशुपाल सिंह उपस्थित रहे।
कूटरचित एनओसी के आधार पर टावर निर्माण पर एफआईआर दर्ज
बीकानेर, 19 मार्च। ✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️बीकानेर विकास प्राधिकरण की आयुक्त श्रीमती अपर्णा गुप्ता को बुधवार को कार्यालय में एक शिकायत प्राप्त हुई। यह इंडस टावर लिमिटेड, डी-34 सुभाष मार्ग, जी-बिजनेस पार्क, थर्ड फ्लोर, सी स्कीम जयपुर द्वारा करणी नगर, पुलिस कोलोनी मेन गेट के पास, डिवाईडर पर मोबाइल टावर के निर्माण के संबन्ध में थी।
इंडस टावर लिमिटेड के अधिकारियों द्वारा उपलब्ध करवाई गई एनओसी की जांच की गई तो यह एनओसी कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर थी। अतः मोबाइल टावर के निर्माण को तुरन्त रुकवाकर इंडस टावर लिमिटेड के विरूद्ध कूटरचित एनओसी के आधार पर मोबाइल टावर निर्माण करने के लिए सदर थाना में एफआईआर दर्ज की गई।
आजीवन अधिगम एवं एक स्वास्थ्य’ विषयक एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार गुरुवार को
भारतीय प्रौढ़ शिक्षा संघ और राजुवास के संयुक्त तत्वावधान में होगा आयोजन
बीकानेर, 19 मार्च। ✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️भारतीय प्रौढ़ शिक्षा संघ तथा राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (राजुवास) के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को ‘आजीवन अधिगम एवं एक स्वास्थ्य’ विषयक एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन विश्वविद्यालय के फैकल्टी हाउस के सेमिनार हाल में किया जाएगा।
सेमिनार आयोजन समिति के राजाराम स्वर्णकार और मोहम्मद फारूक ने बताया कि सेमिनार का शुभारंभ प्रातः 10:30 बजे होगा। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि राजुवास के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित होंगे। उद्घाटन सत्र के पश्चात तमिलनाडु के शिक्षाविद् तथा आईएईए के अध्यक्ष प्रोफेसर एल. राजा तथा मध्यप्रदेश के शिक्षाविद् तथा आईएईए के महासचिव लोकतंत्र सेनानी श्री सुरेश खंडेलवाल का नागरिक अभिनंदन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सेमिनार के दौरान दो मुख्य सत्र आयोजित होंगे। इनमें देश भर के शिक्षाविदों द्वारा विभिन्न विषयों पर मंथन किया जाएगा। सेमिनार का समापन सत्र दोपहर 3 बजे आयोजित होगा। इसके मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक श्री ओम प्रकाश होंगे। सेमिनार में अनुभवी शिक्षाविद् और आईएईए के पदाधिकारी भागीदारी निभाएंगे। इस दौरान सेमिनार से जुड़े फोल्डर का विमोचन किया जाएगा।