
Border line news
बीकानेर, 22 मार्च। जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में शनिवार को नगर निगम के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
जिला कलेक्टर ने कहा कि आरयूआईडीपी और नगर निगम सीवरेज कार्यों को आपसी समन्वय से करें, जिससे आमजन को राहत दी जा सके। उन्होंने कहा कि उच्च स्तर पर इसकी नियमित समीक्षा हो। उन्होंने कहा कि सोलर पॉवर के उपयोग के प्रस्ताव तैयार किए जाएं। उन्होंने अमृत 2.0 के कार्यों की समीक्षा की और इनमें गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र की सड़कों के गड्डे भरने और इसे मोटरेबल बनाने का काम प्राथमिकता से किया जाए। उन्होंने निगम द्वारा दी जा रही विभिन्न सेवाओं और सुविधाओं में पारदर्शिता और समयबद्धता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने कहा कि निगम में आने वाले व्यक्ति को बेवजह कार्यालय के चक्कर नहीं निकालने पड़े। उन्होंने शहरी क्षेत्र में सफाई, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण और इसके निस्तारण सहित विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की। निगम से जुड़ी बजट घोषणाओं की प्रगति के बारे में जाना और कहा कि संपर्क पोर्टल के प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में निगम आयुक्त मयंक मनीष, उपायुक्त यशपाल आहूजा, अधीक्षण अभियंता ललित ओझा, आरयूआईडीपी के मनीष बिश्नोई और टेक्नो क्राफ्ट के रवि माथुर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
👉*
बीकानेर, 22 मार्च। विश्व टीबी दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को जिला क्षय निवारण केंद्र की ओर से मेडिकल कॉलेज सभागार में टीबी सतत चिकित्सा शिक्षा कार्यक्रम आयोजित हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी ने क्षय रोग संक्रामकता की जानकारी दी।
उन्होंने आमजन में टीबी रोग के बचाव के लिए जागरूकता के उद्देश्य से प्रचार-प्रसार करने को कहा।
जिला क्षय रोग निवारण अधिकारी डॉ. सीएस मोदी ने एनटीईपी प्रोग्राम की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि टीबी के मरीजों की पूर्ण जानकारी निक्षय पोर्टल पर इंद्राज की जाती है। डॉ. राजेंद्र सौगात ने डीआरटीबी की जानकारी दी और गंभीर टीबी रोगी की दवाइयों के बारे में बताया। डॉ. माणक गुजरानी ने निक्षय पोषण योजना की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्रत्येक टीबी मरीज के इलाज के दौरान प्रति माह पोषण के लिए राशि उनके बैंक खाते में ऑनलाइन भेजी जाती है। डब्लूएचओ कन्सलटेंट डॉ. सुधांश खत्री ने टीपीटी और प्रधानमंत्री टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान की जानकारी दी। सीएमई में मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने भाग लिया।
इस अवसर पर जिला क्षय निवारण केंद्र के स्टाफ सदस्य, जिला पीपीएम समन्वयक विक्रम सिंह राजावत, डीआरटीवी कोर्डिनेटर रामधन पंवार, प्रताप सिंह, कर्णपाल सिंह, राजेश रंगा,राजेंद्र रामावत आदि मौजूद रहे।
[: जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने देखे बीछवाल और शोभासर हेड वर्क्स
पानी चोरी रोकने के लिए मुस्तैदी से काम करने के दिए निर्देश
बीकानेर, 22 मार्च। जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि और पुलिस अधीक्षक श्री कावेंद्र सागर ने शनिवार को बीछवाल और शोभासर में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के हेड वर्क्स का अवलोकन किया। यहां पानी के आवक की स्थिति जानी और कहा कि प्रस्तावित नहरबंदी के मद्देनजर पानी की चोरी को रोका जाए। इसके लिए संबंधित पुलिस थाना प्रभारियों को चाक चौबंद रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा नियमित पेट्रोलिंग की जाए और पानी चोरी करने की शिकायत पर त्वरित कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि जलदाय और जल संसाधन विभाग प्रस्तावित नहरबंदी के दौरान बेहतर समन्वय रखें। उन्होंने अवैध जल कनेक्शन काटने का सघन अभियान चलाने के निर्देश दिए और अधिकारियों को पूर्ण मुस्तैदी से काम करने को कहा। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरव तिवाड़ी, जलदाय विभाग के बलवीर सिंह सहित विभिन्न थानों के प्रभारी मौजूद रहे।