
Border line political news
जयपुर 30 मार्च 2025
भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अ सतीश जी पूनिया द्वारा आज पूर्व मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत के घर पर औपचारिक भेंट की और उन्हें गुलदस्ता भेंट किया है राजनीतिक गलियां में इस बात की चर्चा है कि सतीश पूनिया को इस बीजेपी सरकार में कोई खास तवज्जो नहीं मिल रही है और उनका पोलिटिकल केरियर राजनीति हासिये पर है। हालांकि अशोक गहलोत ने अपने ब्लॉग में इस वार्ता को औपचारिक भेट बताया है और स्वयं ने फ़ोटो भी जारी किया है,लेकिन दोनों विपरीत पार्टियों के राजस्थान के कद्दावर नेताओं का इस प्रकार अचानक औपचारिक भेंट करना और अशोक गहलोत द्वारा उसका चित्र भी सार्वजनिक रूप से अपने ब्लॉक पर post करना कई मायनों में राजनीतिक रूप से अलग ही संदेश दे रहा है देखना यह है कि यह औपचारिक पेट आगामी दिनों में क्या गुल खिलाती है????