बीकानेर में ईद उल फितर पर सभी धर्मावलंबियों ने एक दूसरे को दी ईद मुबारकबाद

Border line news बीकानेर 31 मार्च 2025

ईद उल फितर के अवसर पर बीकानेर की बड़ी ईदगाह पर आज ईद पर सभी धर्मावलंबियों ने बीकानेर ईदगाह में बड़े ही खुशनुमा माहौल में ईद की नमाज अदा की गई तथा शहर काजी शाहनवाज साहब व ईदगाह कमेटी के अध्यक्ष हाफिज फरमान अली साहब द्वारा मुल्क में अमन जैन भाईचारे की व सभी की खुशहाली तरक्की के लिए दुआ की गई
सभी भाइयों व शहर वासियों से ईद मुबारक की
राजस्थान सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री बीड़ी कल्ला साहब
शहर कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष यशपाल जी गहलोत
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गुलाम मुस्तफा (बाबू भाई)
युवा नेता अरुण व्यास
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के महासचिव अता हुसैन कादरी
प्रोफेसर मोअज्जम अली राजस्थान असंगठित कामगार कांग्रेस के प्रदेश कोऑर्डिनेटर डॉक्टर विजय आचार्य
डॉ अब्दुल वाहिद,उस्मान खलीफा
एडवोकेट मोहम्मद असलम,अब्दुल वाहिद कुमारी ,महबूब दाऊदी और भी कई सामाजिक कार्यकर्ता एवं नेता उपस्थित हुए

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *