रोजगार सहायता शिविर मंगलवार को
लगभग 1 हजार 100 पदों पर होगी भर्ती

Border line news
बीकानेर, 20 दिसंबर। बेरोजगार आशार्थियों को रोजगार सहायता, स्वरोजगार एवं रोजगार हेतु व्यक्तिगत मार्गदर्शन, सरकारी योजनाओं एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी देने के लिए उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय द्वारा राजकीय आईटीआई कॉलेज (पुरुष) में मंगलवार को प्रातः 9:30 बजे रोजगार सहायता शिविर का आयोजन किया जाएगा।
उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय के उपनिदेशक हरगोविंद मित्तल ने बताया कि शिविर में बेरोजगार आशार्थियों को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित संस्थानों में लगभग 1 हजार 100 पदों पर भर्ती हेतु चयन प्रक्रिया की जाएगी। उन्होंने बताया कि शिविर में बेरोजगार आशार्थी समस्त शैक्षिक एवं प्रशैक्षणिक एवं अन्य योग्यता प्रमाण पत्र मय फोटो उपस्थित होकर शिविर का लाभ उठा सकते हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *